Operation Sindoor: वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के मुख्यालयों को निशाना बनाया; सूत्र

नयी दिल्ली, 7 मई : भारतीय वायुसेना ने ‘‘ऑपरेशन सिंदूर’’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के मुख्यालयों को रात के वक्त निशाना बनाया जिनमें आतंकियों के छिपने के नौ ठिकाने शामिल हैं. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. भारतीय वायुसेना के सटीक अभियान में निशाना बनाए गए ठिकानों में बहावलपुर का मरकज सुभान अल्लाह, तेहरा कलां का सरजल, कोटली का मरकज अब्बास और मुजफ्फराबाद का सैयदना बिलाल कैंप शामिल हैं. ये सभी ठिकाने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं. इस अभियान में लश्कर-ए-तैयबा के जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया, उनमें मुरिदके का मरकज तैयबा, बरनाला का मरकज अहले-हदीस और मुजफ्फराबाद का शवावाई नाला कैंप शामिल हैं.

कोटली में मक्का राहील शाहिद और सियालकोट में मेहमूना जोया को निशाना बनाया गया. इन ठिकानों में हिजबुल मुजाहिदीन के शिविर और प्रशिक्षण केंद्र स्थित हैं. भारत द्वारा चुने गए नौ लक्ष्यों में चार पाकिस्तान में और शेष पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हैं. सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना और इस देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई अपने "स्पेशल सर्विसेज ग्रुप (एसएसजी)" के जरिये इन शिविरों को आतंकवादियों के प्रशिक्षण के साथ ही लॉजिस्टिक्स (परिवहन एवं आपूर्ति का काम) के लिए इस्तेमाल कर रही थी. यह भी पढ़ें : Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक, पीएम मोदी लगातार रख रहे नजर

भारतीय वायुसेना के अभियान को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 लोगों के नरसंहार के दो सप्ताह बाद "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत अंजाम दिया गया.

रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात एक बजकर 44 मिनट पर एक बयान में कहा,‘‘भारतीय सशस्त्र बलों ने कुछ देर पहले पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के उन ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत अभियान शुरू किया जहां भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की साजिश रची गई थी और जहां से इन हमलों के लिए निर्देश दिए गए थे.’’ बयान में कहा गया कि भारतीय सशस्त्र बलों की यह कार्रवाई नपी-तुली रही है और इसमें किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है.