Maharashtra: 28 वर्षों से फरार डकैती के आरोपी को ठाणे पुलिस ने किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 28 वर्षों से फरार कई डकैती मामलों के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी है.

Representative Image

ठाणे, 26 जून : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 28 वर्षों से फरार कई डकैती मामलों के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी है. सहायक पुलिस उपायुक्त (अपराध) मदन बल्लाल ने बताया कि आरोपी रमेश ईश्वरलाल सोलंकी को सोमवार को दहिसर चेक नाका स्थित पेणकर पाड़ा से गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि वर्ष 1996 में मीरा भायंदर क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों और बस स्टैंड पर लोगों के बैग और जेब काटकर लूटपाट करने के संबंध में कुछ लोगों ने कई शिकायतें की थी. उन्होंने बताया कि काशीमीरा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर दो लोगों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन मुख्य आरोपी सोलंकी लगातार फरार चल रहा था. यह भी पढ़ें : Chirag Paswan on Opposition: चिराग पासवान का विपक्ष पर हमला, ‘जब एक उंगली दूसरे की तरफ उठाते हैं, तो बाकी उंगलियां आपकी तरफ होती हैं’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को तकनीकी और खुफिया तरीके से पता चला कि आरोपी मुंबई के पड़ोसी मालवणी क्षेत्र के मलाड में रह रहा है और दहिसर चेक नाके पर आने वाला है. सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और सोमवार को मौके पर पहुंचते ही उसे पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि उसके खिलाफ मुंबई और गुजरात में भी कई मामले दर्ज हैं.

Share Now

\