ठाणे, 18 अक्टूबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शुक्रवार को एक रेलवे स्टेशन पर खुले पैसे को लेकर हुई बहस के बाद एक यात्री ने टिकट बुक करने वाली महिला क्लर्क पर हमला कर दिया। राजकीय रेलवे पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी यात्री ने दोपहर में कल्याण रेलवे स्टेशन पर हमले के दौरान घायल महिला से कथित तौर पर लूटपाट भी की गयी।
उन्होंने बताया कि पीड़िता रोशनी पाटिल टिकट काउंटर पर तैनात थी। आरोपी अंसार शेख ट्रेन का टिकट खरीदने के लिए टिकट काउंटर पर पहुंचा और उसके बाद दोनों के बीच खुले पैसों को लेकर बहस हो गई।
अधिकारी ने बताया कि मामला विवाद में बदल गया और शेख ने कथित तौर पर टिकट काउंटर का दरवाजा धक्का देकर गिरा दिया, पाटिल को अपशब्द कहे तथा उसके साथ मारपीट की।
उन्होंने बताया कि हमले के दौरान महिला बेहोश हो गई और उसका सोने का हार चोरी हो गया। महिला का अस्पताल में इलाज हो रहा है।
अधिकारी ने बताया कि पाटिल के सहकर्मी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। शेख को पकड़ लिया गया तथा कल्याण जीआरपी थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
कल्याण स्टेशन पर टिकट बुक वाले क्लर्कों ने सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
उन्होंने सरकार से रेलवे कर्मचारियों के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने का भी आग्रह किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)