![खेल की खबरें | ठाकुर और मलिक दोनों टीम के लिये महत्वपूर्ण, कौन खेलेगा यह पूरी तरह पिच पर निर्भर : पारस म्हाम्ब्रे खेल की खबरें | ठाकुर और मलिक दोनों टीम के लिये महत्वपूर्ण, कौन खेलेगा यह पूरी तरह पिच पर निर्भर : पारस म्हाम्ब्रे](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/sports_default_img-380x214.jpg)
रायपुर, 20 जनवरी गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने शुक्रवार को कहा कि शार्दुल ठाकुर को पहले वनडे में उमरान मलिक पर तरजीह देकर चुना गया क्योंकि वह भारतीय बल्लेबाजी में ‘गहराई’ लाते हैं लेकिन जम्मू कश्मीर का तेज गेंदबाज इस साल घरेलू धरती पर होने वाले वनडे विश्व कप की योजनाओं का हिस्सा बना रहेगा।
म्हाम्ब्रे ने कहा कि ठाकुर और मलिक दोनों ही अलग अलग तरीकों से टीम के लिये महत्वपूर्ण हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ठाकुर को हमने बल्लेबाजी के कारण चुना। वह बल्लेबाजी में गहराई देते हैं। हम पिच देखेंगे और तभी इसके मुताबिक ही संयोजन पर फैसला करेंगे। वह भारत के लिये अच्छा प्रदर्शन कर चुका है। ’’
मलिक के बारे में महाम्ब्रे ने कहा, ‘‘जिस तरह से वह आगे बढ़ रहा है, उसे देखकर काफी खुशी होती है। रफ्तार भी मायने रखती है और इससे गेंदबाजी आक्रमण में एक अलग आयाम जुड़ता है। उसे खिलाने का फैसला पिच पर और टीम संयोजन की जरूरत पर निर्भर करेगा। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक विश्व कप की बात है तो वह पूरी तरह रणनीति में शामिल है। वह टीम के लिये काफी अहम है। ’’
जसप्रीत बुमराह पीठ संबंधित मुद्दों के कारण टीम से बाहर हैं और म्हाम्ब्रे ने कहा कि टीम को उनकी कमी खल रही है।
गेंदबाजी कोच ने कहा, ‘‘बुमराह बिलकुल अलग तरह का गेंदबाज है और उसकी जगह कोई नहीं ले सकता, इस तथ्य को स्वीकार करना होगा। उसके कौशल जैसे गेंदबाज की जगह क%B0%E0%A5%87+https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fagency-news%2Fthakur-and-malik-are-important-for-both-the-team-who-will-play-completely-depends-on-the-pitch-paras-mhambrer-1669588.html&link=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fagency-news%2Fthakur-and-malik-are-important-for-both-the-team-who-will-play-completely-depends-on-the-pitch-paras-mhambrer-1669588.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">