Maharashtra: सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ उद्धव ठाकरे की कार्रवाई, ‘शिवसेना नेता’ के पद से हटाया
एकनाथ शिंदे द्वारा शिवसेना से बगावत कर महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवसेना अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को एकनाथ शिंदे के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें 'शिवसेना नेता' के पद से हटा दिया.
मुंबई: शिवसेना से बगावत कर महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) के खिलाफ शिवसेना अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. उद्धव ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे को 'शिवसेना नेता' (Shivsena leader) के पद से हटा दिया. एक दिन पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले शिंदे को लिखे एक पत्र में ठाकरे ने उन पर "पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल" होने का आरोप लगाया.
पत्र में कहा गया है कि शिंदे ने भी "स्वेच्छा से" पार्टी की सदस्यता छोड़ दी है, इसलिए "शिवसेना पार्टी अध्यक्ष के रूप में मुझे प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, मैं आपको पार्टी संगठन में शिवसेना नेता के पद से हटाता हूं.’’ यह भी पढ़े: शिवसेना ने बागी विधायकों के निलंबन की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा
यह पत्र 30 जून का है, जिस दिन शिंदे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उससे पहले शिंदे और शिवसेना के अधिकतर विधायकों ने ठाकरे के खिलाफ बगावत कर दी थी. ठाकरे ने 29 जून को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
वहीं इसके पहले सुनील प्रभु के नेतृत्व में उद्धव ठाकरे के खेमे ने एकनाथ शिंदे सहित 16 विधायकों को महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. प्रभु ने अधिवक्ता जावेदुर रहमान के माध्यम से याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि विद्रोहियों को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने के लिए आवश्यक कदम उठाने का संकल्प लिया गया है