पुणे में ओमीक्रोन के सात में से पांच मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी: अजित पवार
अजित पवार (Photo credit: PTI)

पुणे, 10 दिसंबर : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को कहा कि पुणे में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित मिले सात में से पांच मरीजों की जांच रिपोर्ट अब नेगेटिव आयी है. जिले में कोविड-19 की स्थिति पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि पिम्परी-चिंचवाड़ औद्योगिक टाउनशिप में मिले छह में से चार मरीजों और पुणे शहर के एक मरीज की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है.

जिले के प्रभारी मंत्री पवार ने कहा, ‘‘सभी सात मरीजों की हालत स्थिर है. ओमीक्रोन से संक्रमित पिम्परी-चिंचवाड़ के चार और पुणे शहर के एक मरीज की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है.’’ नाइजीरिया से आयी एक प्रवासी भारतीय महिला और उसकी दो बेटियों सहित सात लोगों की जांच रिपोर्ट में उनके ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. उन्हें शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी ताजा जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. यह भी पढ़ें : CDS Bipin Rawat Last Rites: सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी की अंतिम यात्रा अंत्येष्टि स्थल पहुंची

अफ्रीका में पिछले महीने सामने आए कोरोना वायरस के इस नये स्वरूप को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ‘चिंताजनक स्वरूप’ बताया है. पवार ने बताया कि जिले में टीका लगवाने के पात्र (वयस्कों) सभी लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लग चुकी है और अभी तक 1.38 करोड़ से ज्यादा टीके लगे हैं.