Jammu and Kashmir: बडगाम में आतंकियों ने दो मजदूरों को गोली मारी, एक की मौत
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बृहस्पतिवार की रात आतंकवदियों ने दो मजदूरों को गोली मार दी. इस हमले में एक मजदूर की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इससे पहले दिन में आतंकियों ने घाटी में एक बैंककर्मी की हत्या कर दी थी.
श्रीनगर, 3 जून : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बडगाम जिले में बृहस्पतिवार की रात आतंकवदियों ने दो मजदूरों को गोली मार दी. इस हमले में एक मजदूर की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इससे पहले दिन में आतंकियों ने घाटी में एक बैंककर्मी की हत्या कर दी थी. अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने मध्य कश्मीर जिले के चडूरा इलाके में स्थित ईंट भट्टा पर काम कर रहे दो गैर-स्थानीय मजदूरों पर गोलियां चलाईं. उन्होंने कहा कि ये घटना करीब रात नौ बजकर 10 मिनट पर हुई.
अधिकारियों ने बताया कि हमले में दिलकुश कुमार और गुरी घायल हुए. उन्होंने बताया कि गुरी को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि 17 वर्षीय दिलकुश ने एसएमएचएस अस्पताल में दम तोड़ दिया. अधिकारियों ने बताया कि दिलकुश कुमार बिहार का रहने वाला था. उन्होंने कहा कि पुलिस इलाके की घेराबंदी कर घटना में शामिल आतंकियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. इस बीच, प्रदेश में मुख्यधारा के दलों ने मजदूरों पर हमले की कड़ी निंदा की और आरोप लगाया कि केंद्र शासित प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. यह भी पढ़ें :फिल्म कलाकार ने की आत्महत्या की कोशिश, फिल्म फेडरेशन के दो पदाधिकारियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
पीडीपी ने ट्वीट कर कहा, ''बडगाम में दो और आम नागरिकों को गोली मारी गई. कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. क्या सरकार अब भी हालात समान्य होने का राग अलापेगी? दिलकुश के परिवार के प्रति संवेदनाएं.'' नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी मजदूरों पर हमले की निंदा की. पार्टी ने कहा, ''एक दिन में दूसरी इस तरह की घटना. एक और व्यक्ति की जान चली गई. जेकेएनसी गैर-स्थानीय मजदूरों पर हमले की कड़ी निंदा करती है, जिसमें बिहार के दिलकुश की मौत हो गई. घायल मजदूर के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.'' पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और अपनी पार्टी ने भी मजदूरों पर हमले की घटना की निंदा की और मृतक के परिवार के प्रति संवदेना व्यक्त की.