जम्मू-कश्मीर: बडगाम में BJP जिला अध्यक्ष अब्दुल हमीद नजार पर आतंकवादियों ने चलाई गोली, अस्पताल में भर्ती

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में रविवार को आतंकवादियों ने भाजपा के एक कार्यकर्ता को गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह आतंकवादियों ने अब्दुल हामिद नजर को गोली मारी. वह मध्य कश्मीर के बडगाम के मोहिंदपुरा इलाके का रहने वाला है.

बंदूक/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

श्रीनगर, 9 अगस्त: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में रविवार को आतंकवादियों ने भाजपा के एक कार्यकर्ता को गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह आतंकवादियों ने अब्दुल हामिद नजर (Abdul Hamid Najar) को गोली मारी. वह मध्य कश्मीर (Kashmir) के बडगाम के मोहिंदपुरा इलाके का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि नजर बीजेपी का कार्यकर्ता है. अधिकारी ने बताया कि नजर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उसकी स्थिति के बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है.

वहीं जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच रविवार एक मुठभेड़ शुरू हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. डिटेल के अनुसार, सुरक्षा बलों के पास कुलगाम के सिघनपोर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खास जानकारी थी.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाक की गोलीबारी में व्यक्ति की 65 वर्षीय व्यक्ति, सेना ने दी जानकरी

जैसे ही पुलिस और सेना की संयुक्त टीम उस स्थान पर पहुंची जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

Share Now

\