श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में प्रादेशिक सेना का जवान लापता, कुलगाम जिले में मिली जली हुई वाहन
भारतीय सेना के जवान (Photo Credit: PTI)

श्रीनगर, 3 अगस्त: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में प्रादेशिक सेना (टीए) का एक जवान लापता हो गया है और जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में उसका वाहन जली हुई अवस्था में पाया गया. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने आतंकवादियों द्वारा जवान के अपहरण की आशंका जताई है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश के कुलगाम जिले के रम्भामा क्षेत्र में रविवार देर रात अज्ञात लोगों ने एक वाहन को आग के हवाले कर दिया. इस वाहन का पंजीकरण शोपियां जिले के निवासी मुजफ्फर मंजूर के नाम है . उन्होंने कहा कि मंजूर प्रादेशिक सेना में कार्यरत है और उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीरः कुलगाम में आतंकियों ने घात लगाकर की फायरिंग, पुलिसकर्मी राशिद डार शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

अधिकारियों ने कहा कि उन्हें आतंकवादियों द्वारा मंजूर का अपहरण किए जाने की आशंका है. उन्होंने कहा कि जवान की तलाश की जा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)