देश की खबरें | बहराइच में युवती से दुष्कर्म के मामले में टेंपो चालक गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि बबलू का साथी सोनू उर्फ पचासा अब तक फरार है।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों से बताया कि बीते 17 नवम्बर को पुलिस को सूचना मिली थी कि हुजूरपुर क्षेत्र स्थित ननिहाल से जरवल रोड थाना अंतर्गत घर के लिए निकली 21 वर्षीय युवती को शहर में एक ऑटो चालक और उसका साथी 16 तारीख की रात बहला फुसलाकर अपने घर ले गये और उसके साथ दुष्कर्म किया ।

उन्होंने बताया कि अत्यधिक रक्तस्राव होने पर 17 तारीख की सुबह पीड़िता को अस्पताल के पास छोड़कर कथित आरोपी फरार हो गये थे।

एएसपी ने बताया कि इस मामले में सभी आरोपी अज्ञात थे। शुरुआत में युवती के बेहोश होने के कारण घटना का सही-सही विवरण नहीं मिल पा रहा था।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तकनीकी रूप से दक्ष पुलिस अधिकारियों वाली पुलिस की छह टीमें घटना का पता लगाने के लिये लगाई गयी थी।

उन्होंने बताया कि टीमों ने बीते चार दिनों में लगभग 400 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखीं, एक हजार से अधिक लोगों से पूछताछ कर मामले का खुलासा किया।

एएसपी ने बताया कि विवेचना के फलस्वरूप वारदात में प्रयुक्त टेंपो चालक बबलू (35) को गिरफ्तार कर उसका वाहन जब्त कर लिया गया है ।

विवेचना से मालूम हुआ कि आरोपी सोनू उर्फ पचासा टेंपो चालक बबलू का साथी है और शहर के दरगाह शरीफ थाना अंतर्गत सलारगंज का निवासी है।

आरोपी सोनू को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)