नयी दिल्ली, 25 जनवरी दिल्लीवासियों की सुबह ठंडी और धुंध भरी रही, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 4.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री कम है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार के लिए दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर घने कोहरे के चलते "ऑरेंज अलर्ट" जारी किया है। कम दृश्यता के कारण नई दिल्ली जाने वाली चौबीस ट्रेनें अपने तय समय से विलंब से चल रही हैं।
दिन में राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली ने जनवरी में अब तक पांच ठंडे दिन और पांच शीत लहर वाले दिन देखे हैं, जो पिछले 13 वर्षों में सबसे अधिक हैं।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शहर में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 355 था।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुलेटिन में कहा है कि सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 97 प्रतिशत थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)