Hyderabad: तेलंगाना के नए सचिवालय का उद्घाटन आज
Telangana's new Secretariat (Photo Credit: NDTV India)

हैदराबाद, 30 अप्रैल: तेलंगाना के नए सचिवालय का उद्घाटन रविवार को किया जाएगा. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है. विज्ञप्ति के मुताबिक, नवनिर्मित सचिवालय भवन में सुबह छह बजे ‘सुदर्शन यज्ञ’ किया जाएगा और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव अपराह्न डेढ़ बजे अनुष्ठान समाप्त होने के बाद छठी मंजिल पर स्थित अपने कक्ष में बैठेंगे. यह भी पढ़ें: Mann Ki Baat 100th Episode Live Broadcast: लाइव सुनें PM Modi के 'मन की बात' का 100वां एपिसोड, UN में भी सीधा प्रसारण जारी

मंत्री भी अपने-अपने कक्ष में कुर्सी ग्रहण करेंगे. राव अपराह्न सवा दो बजे कर्मचारियों और आमंत्रित लोगों की एक सभा को संबोधित करेंगे. सचिवालय का नाम बी आर आंबेडकर के नाम पर रखा गया है. राव ने कहा कि यह निर्णय इस इरादे से लिया गया है कि जनप्रतिनिधि और समस्त सरकारी व्यवस्था आंबेडकर के आदर्शों को साकार करने के लिए काम करे.

अविभाजित आंध्र प्रदेश के दौरान निर्मित मौजूदा सचिवालय परिसर में जगह और सुविधाओं की कमी को देखते हुए सरकार ने एक विशेषज्ञ समिति नियुक्त की थी, जिसने एक नए भवन के निर्माण का समर्थन किया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)