देश की खबरें | तेलंगाना : महिला नक्सली का पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण

हैदराबाद, आठ अक्टूबर तेलंगाना एवं छत्तीसगढ़ में हिंसा की कई घटनाओं में वांछित महिला नक्सली अलुरी उषा रानी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।

यहां शनिवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक रानी ने स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते यह कदम उठाया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि अलुरी उषा रानी उर्फ विजयक्का उर्फ पोचक्का को अहसास हुआ कि मौजूदा डिजिटल क्रांति के युग और सरकार की कल्याणकारी एवं जनहितकारी नीतियों के मद्देनजर वर्तमान परिस्थितियों में नक्सलियों के लिए हिंसा के रास्ते पर चलने का कोई आधार नहीं है। महिला नक्सली ने तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक एम. महेंद्र रेड्डी की मौजूदगी में आत्मसमर्पण कर दिया।

बयान के मुताबिक आत्मसमर्पण करने वाली नक्सली का राज्य सरकार की नीति के तहत पूर्ण पुनर्वास किया जाएगा और तात्कालिक जरूरतों के लिए 50 हजार रुपये नकद दिये जाएंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि रानी ने तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में कुल 14 अपराध किये।

पुलिस महानिदेशक ने नक्सलियों से मुख्यधारा में शामिल होने और रचनात्मक हिस्सेदारी के जरिये देश की प्रगति में योगदान देने की अपील की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)