Telangana Shocker: तेलंगाना के हनमकोंडा जिले के 32 वर्षीय एक व्यक्ति की अमेरिका में मौत हो गई है. उसके परिवार के सदस्यों ने शनिवार को यह जानकारी दी और केंद्र व तेलंगाना सरकार से उसके शव को वापस घर लाने में मदद करने का अनुरोध किया. आत्मकुर मंडल निवासी राजेश की अमेरिका के मिसिसिपी में मृत्यु हो गई. अमेरिका में रहने वाले उनके कुछ मित्रों ने बृहस्पतिवार को परिवार को यह जानकारी दी.मित्रों ने परिजनों को बताया कि राजेश की मृत्यु 14 अगस्त को हुई.
हालांकि, परिजन मृत्यु के बारे में स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं. राजेश की मां और परिवार के अन्य सदस्य उनकी मौत की खबर सुनकर गमगीन हैं. परिवार के सदस्यों ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमें फोन पर राजेश की मौत की सूचना मिली और शव ले जाने को कहा गया. हम केंद्र और राज्य सरकार से राजेश का शव वापस लाने में मदद करने का अनुरोध करते हैं. राजेश के चाचा बिक्षापति ने कहा कि राजेश का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और वे अमेरिका जाने की स्थिति में नहीं हैं. यह भी पढ़ें: Kolkata Rape Murder Case: ‘अस्पतालों और गर्ल्स हॉस्टलों में रात को पुलिस पेट्रोलिंग अनिवार्य’, महिला सुरक्षा को लेकर ममता सरकार का बड़ा फैसला; VIDEO
उन्होंने राजेश के शव को उसके पैतृक स्थान पर लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार से मदद का अनुरोध किया.उनके चाचा ने बताया कि हनमकोंडा से एम फार्मा की पढ़ाई पूरी करने के बाद राजेश उच्च शिक्षा के लिए 2016 में अमेरिका चले गए थे जहां उन्होंने एमएस किया और वहीं नौकरी भी की, लेकिन बाद में कोरोना महामारी के दौरान उनकी नौकरी चली गई.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)