देश की खबरें | तेलंगाना : कांग्रेस ने किया कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

हैदराबाद, 28 सितंबर तेलंगाना में सोमवार को कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हाल ही में अस्तित्व में आए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति से उन्हें वापस लेने की मांग की ।

प्रदेश कांग्रेस के नेताओं और तेलंगाना कांग्रेस के मामलों के प्रभारी मनिकम टैगोर ने यहां राजभवन में राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन को ज्ञापन देने का प्रयास किया ।

यह भी पढ़े | कोरोना के मिजोरम में पिछले 24 घंटे में 44 नए मरीज पाए गए: 28 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पुलिस के अनुसार यहां एक सरकारी अतिथिगृह से राजभवन जाने का प्रयास करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया और यहां घोषमहल थाने ले जाया गया। पुलिस के अनुसार इन लोगों ने राज्यपाल से मुलाकात का वक्त नहीं लिया था।

पुलिस ने बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: देवेंद्र फडणवीस बोले-बिहार चुनाव में अहम भूमिका निभाएगा सोशल मीडिया.

कांग्रेस नेताओं ने पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने से पहले केंद्र की राजग सरकार एवं तेलंगाना की तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सरकार के खिलाफ नारे लगाये।

राजभवन के लिए प्रस्थान करने से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद एन उत्तम कुमार रेड्डी ने अपने संबोधन में दावा किया कि उन्हें राजभवन के द्वार तक नहीं जाने दिया जा रहा है जबकि वे सिर्फ राज्यपाल कार्यालय के एक अधिकारी को ज्ञापन सौंपना चाहते थे।

कांग्रेस ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में संसद से हाल ही में पारित इन कृषि विधेयकों को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि इनके चलते कृषि संकट में फंस जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)