KCR To Visit Maharashtra: महाराष्ट्र में सीएम केसीआर की पांव जमाने की कोशिश, सोमवार से महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे

हिन्दी. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) सोमवार से महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह पंढरपुर और तुलजापुर की यात्रा करेंगे भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी

KCR To Visit Maharashtra: महाराष्ट्र में सीएम केसीआर की पांव जमाने की कोशिश, सोमवार से महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे
सीएम मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (Photo Credits ANI)

औरंगाबाद, 25 जून: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) सोमवार से महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह पंढरपुर और तुलजापुर की यात्रा करेंगे भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी बीआरएस अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों से पहले महाराष्ट्र में पैठ बनाने की कोशिश में जुटी हैं. यह भी पढ़े: Telangana Formation Day 2023: कब है तेलंगाना स्थापना दिवस? जानें इतिहास, सेलिब्रेशन और कुछ रोचक फैक्ट!

बीआरएस पदाधिकारी ने बताया कि राव सोमवार को उस्मानाबाद जिले के ओमेरगा पहुंचेंगे और फिर सोलापुर के लिए रवाना होंगे। इसके बाद, वह मंगलवार को सोलापुर के पंढरपुर शहर में भगवान विट्ठल के मंदिर जाएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे उन्होंने बताया कि राव, सोलापुर के सरकोली गांव में स्थानीय स्तर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे और बाद में उस्मानाबाद के तुलजापुर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वह मंगलवार दोपहर को प्रसिद्ध तुलजा भवानी मंदिर में दर्शन करेंगे.

पदाधिकारी ने बताया कि राव ने तेलंगाना से बाहर संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से 15 जून को नागपुर में पार्टी के पहले कार्यालय का उद्घाटन किया था गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में, केसीआर के नेतृत्व वाली पार्टी ने अखिल भारतीय पार्टी बनने के उद्देश्य से पार्टी का नाम तेलंगाना राष्ट्र समिति से बदलकर भारत राष्ट्र समिति कर लिया था इसके अलावा, राव ने हाल में महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में रैलियां की और किसानों और दलितों के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

तेलंगाना में 12,000 करोड़ की ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, मीरा रोड पुलिस की बड़ी कार्रवाई में 13 गिरफ्तार

Lalbaugcha Raja Visarjan 2025 Live: लालबागचा राजा की आरती शुरू, थोड़ी देर में शुरू होगी शोभायात्रा, लाइव देखें गणेश विसर्जन

Kal Ka Mausam, 6 September 2025: दिल्ली, उत्तराखंड सहित इन राज्यों में कल होगी भारी बारिश, जानें देशभर के मौसम का हाल

भारत में टेस्ला कार की पहली डिलीवरी, महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने मॉडल 'वाई' खरीदा

\