Telangana: सिरिसिला में बुनकरों की आत्महत्या को लेकर बीआरएस-कांग्रेस में वाकयुद्ध

तेलंगाना के सिरिसिला में हाल में एक बुनकर की आत्महत्या ने कपड़ों के इस केंद्र में कथित तौर पर काम कम होने और पर्याप्त आय की कमी को उजागर किया है जिसे लेकर विपक्षी दल भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया है.

Photo- Facebook

करीमनगर, 30 जून : तेलंगाना के सिरिसिला में हाल में एक बुनकर की आत्महत्या ने कपड़ों के इस केंद्र में कथित तौर पर काम कम होने और पर्याप्त आय की कमी को उजागर किया है जिसे लेकर विपक्षी दल भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया है.

कुडिक्याला नागराजू (47) ने कर्ज चुकाने में असमर्थ होने के कारण हाल में सिरसिला में तेजाब पीकर आत्महत्या कर ली थी. दावा किया जा रहा है कि इस साल अब तक दस बुनकरों ने आत्महत्या की है जबकि सरकार ने यह संख्या छह बताई है. बीआरएस ने इस मामले को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस पर निशाना साधा है. यह भी पढ़ें : Avalanche Video: केदारनाथ धाम के पास हिमस्खलन! गांधी सरोवर पर्वत पर आया बर्फीला तूफान! देखें एवलांच का वीडियो

नागराजू की पत्नी लावण्या ने 'पीटीआई ' से कहा, "मेरे पति ने कुछ पैसे उधार लिए थे और उसे चुकाने में असमर्थ थे. उनके पास मेरा और हमारे दो बेटों का ध्यान रखने के लिए आजीविका का साधन नहीं था."

Share Now

\