देश की खबरें | तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष हिरासत में लिये गये, पार्टी ने दावा किया

हैदराबाद, 23 अगस्त भारतीय जनता पार्टी की तेलंगाना इकाई ने मंगलवार को दावा किया कि पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बी संजय कुमार को एक विरोध प्रदर्शन के दौरान जंगांव जिले में पुलिस ने हिरासत में ले लिया और वहां से उन्हें करीमनगर स्थित उनके आवास पर भेज दिया गया।

पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा कि कुमार की जंगांव जिले में ‘पदयात्रा’ चल रही थी और उन्हें पमनूर से हिरासत में लिया गया, जहां वह डेरा डाले हुए थे।

बयान में दावा किया गया है कि कुमार ने सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति की विधान पार्षद के कविता का नाम दिल्ली शराब घोटाले में आने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां उनके आवास के बाहर प्रदर्शन किया था जिसके बाद उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की गयी थी ।

हालांकि, जंगांव जिला पुलिस अधिकारियों से कुमार को हिरासत में लिये जाने के संबंध में टिप्पणी के लिये तत्काल संपर्क नहीं हो सका है ।

कुमार के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुये प्रदेश भाजपा महासचिव जी प्रमेंद्र रेड्डी ने बयान जारी कर आरोप लगाया कि टीआरएस सरकार नहीं चाहती कि कुमार की पदयात्रा जारी रहे ।

रेड्डी ने कहा कि यह पदयात्रा वहीं से शुरू होगी जहां यह बाधित हुयी है ।

महासचिव ने कहा कि उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से पुलिस कार्रवाई के खिलाफ आज शाम राज्य भर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने के लिये कहा है ।

भाजपा ने कहा कि संजय कुमार को पुलिस करीमनगर उनके आवास पर लेकर गयी है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)