देश की खबरें | हाथी के हमले में किशोर की मौत
जियो

रायगढ़, 14 जून छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार को एक जंगली हाथी के हमले में 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना आज सुबह छाल वन क्षेत्र के अंतर्गत जंपाली गांव के पास घटी जब पीड़ित मुकेश राठिया साइकिल पर सवार होकर अपने दोस्त के साथ अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था।

यह भी पढ़े | कोरोना के चंडीगढ़ में मामले 350 पहुंचे- स्वास्थ विभाग: 14 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारी ने कहा कि जंगल के रास्ते में हाथी को देखकर साइकिल चला रहा मुकेश का दोस्त हितेश राठिया वहां से भाग गया।

उन्होंने बताया कि हाथी ने भागते समय मुकेश को अपनी सूंड से पकड़ लिया और उसे जमीन पर पटक कर मार डाला।

यह भी पढ़े | केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का तंज, कहा- पंडित जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के राज में सिर्फ कांग्रेस के नेताओं के साथ चमचों की गरीबी दूर हुई.

अधिकारी ने कहा कि मृतक के परिजनों को 25,000 रुपये की तत्काल राहत राशि दी गई है।

इसके पहले भी उत्तरी छत्तीसगढ़ के घने जंगलों वाले सरगुजा, सूरजपुर, कोरबा, रायगढ़, जसपुर, बलरामपुर और कोरिया जिलों में हाथियों के हमलों की घटनाएं हो चुकी हैं।

इस क्षेत्र में जंगली हाथियों के हमलों में कई आदिवासियों की मौत हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)