Jammu-Kashmir Rape Case: जम्मू-कश्मीर के रियासी में 14 वर्षीय नाबालिग से रेप, गर्भवती होने के बाद आरोप के खिलाफ केस दर्ज

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक व्यक्ति ने 14 वर्षीय किशोरी के साथ कथित तौर पर कई बार दुष्कर्म किया, जिसके बाद लड़की गर्भवती हो गयी.अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pxhere)

 Jammu-Kashmir Rape Case:  जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक व्यक्ति ने 14 वर्षीय किशोरी के साथ कथित तौर पर कई बार दुष्कर्म किया, जिसके बाद लड़की गर्भवती हो गयी. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. पौनी तहसील के एक व्यक्ति ने शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि एक व्यक्ति ने उसकी बेटी के साथ बार-बार दुष्कर्म किया, जिसके कारण वह गर्भवती हो गयी.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इसके बाद एक मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई.

रियासी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अमित गुप्ता ने मामले को सुलझाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया. अधिकारियों के मुताबिक काफी कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस की टीम विशाल कुमार नाम के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल रही.

एसएसपी ने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी और आरोपी के खिलाफ अदालत में निर्धारित समय के भीतर आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा. पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिलाओं, विशेषकर नाबालिगों के खिलाफ होने वाले अपराध के प्रति संवेदनशील रहने के लिए पुलिस को नियमित रूप से जानकारी दी जा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\