कोरोना महामारी के बीच दुनिया के सामने एक और मुसीबत, Bubonic Plague से मंगोलिया में 15 वर्षीय लड़के की मौत
प्रतिकातक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: कोरोना महामारी को लेकर पूरी दुनिया अभी परेशान ही है. इस बीच लोगों के सामने एक और महामारी सामने आ गई है. इस नए महामारी का नाम है. बुबोनिक प्लेग (Bubonic plague) है, जिसकी वजह से मंगोलिया में एक 15 वर्षीय लड़के की मौत हो गई. ‘मॉन्टसेम’ के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि प्रयोगशाला में जांच में किशोर की प्लेग से मौत की पुष्टि हुई है. एक मर्मोट (गिलहरी की जाति का एक जन्तु) से वह संक्रमित हुआ था. इस मामले के सामने आने के बाद सरकार ने गोबी-अल्ताई प्रांत के एक हिस्से में अवरोधक लगा आवाजाही बाधित कर दी है.

स्वास्थ्य के अनुसार किशोर के सम्पर्क में आए 15 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. इस बीच, चीन की आधिकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने कहा कि मंगोलिया के उत्तरी क्षेत्र में प्लेग से संक्रमित एक मरीज की हालत बेहतर हो रही है. एजेंसी ने कहा कि उसके सम्पर्क में आए 15 लोगों को भी रविवार को पृथक केन्द्र से छुट्टी दे दी गई. यह भी पढ़े: COVID-19 महामारी के बीच अमेरिका ने WHO से हटने की दी जानकारी, US कोरोना संक्रमण को लेकर चीन पर लगाता रहा है आरोप

मंगोलिया में इस बीमारी को पाए जाने के बाद मंगोलिया सरकार की चिंता बढ़ गई हैं. ऐसे में सरकार की तरफ से लोगों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वे किसी ऐसे जीव के मांस का सेवन ना करें. जिससे वे ऐसे किसी बीमारी की चपेट में आ जाए. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि अगर समय पर बुबोनिक प्लेग का उपचार नहीं किया गया तो यह बीमारी 24 घंटे में इंसान की जान ले सकती है. पिछले साल भी प्लेग के कारण चीन के इनर मंगोलिया में दो लोगों की मौत हो गई थी.