मुंबई, 12 जुलाई देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का एकीकृत शुद्ध लाभ जून तिमाही में 16.83 प्रतिशत बढ़कर 11,074 करोड़ रुपये रहा है।
टाटा समूह की कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले इसी तिमाही में 9,478 करोड़ रुपये था। जबकि इससे पिछली तिमाही जनवरी-मार्च में कंपनी ने 11,392 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
टीसीएस की परिचालन आय सालाना आधार पर चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 12.55 प्रतिशत बढ़कर 59,381 करोड़ रुपये रही। यह पिछली मार्च तिमाही के 59,162 करोड़ रुपये के मुकाबले मामूली अधिक है।
कंपनी का कुल व्यय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 45,789 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में 40,771 करोड़ रुपये था। जबकि मार्च तिमाही में यह 44,946 करोड़ रुपये था।
टीसीएस पहली प्रमुख कंपनी है जिसने जून तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित किए हैं।
दुनिया के प्रमुख बाजारों में चुनौतियों को देखते हुए 250 अरब डॉलर के भारतीय आईटी क्षेत्र को निकट भविष्य में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।
कंपनी ने बयान में कहा कि उसके पास कुल ऑर्डर 10.2 अरब डॉलर का है, जिसे एक अच्छी स्थिति माना जा सकता है।
टीसीएस के नवनियुक्त मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक के कृतिवासन ने कहा, ‘‘नई उभरती प्रौद्योगिकियों के साथ दीर्घकाल में कंपनी की सेवाओं की मांग को लेकर हमारा भरोसा बरकरार है।’’
कंपनी का परिचालन लाभ मार्जिन मामूली रूप से बढ़कर 23.2 प्रजिशत रहा जो एक साल पहले 23.1 प्रतिशत था।
टीसीएस के मुख्य वित्त अधिकारी समीर सेकसरिया ने कहा कि 23.2 प्रतिशत के परिचालन लाभ मार्जिन में कर्मचारियों के लिये वार्षिक वेतनवृद्धि का दो प्रतिशत प्रभाव शामिल है।
टीसीएस ने इस दौरान 523 नये कर्मचारियों को जोड़ा और 30 जून, 2023 तक उसके कुल कर्मचारियों की संख्या 6.15 लाख से अधिक हो गयी। नौकरी छोड़ने की दर 17.8 प्रतिशत रही।
कंपनी के मानव संसाधन प्रमुख मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि असाधारण प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों के वेतन में 12-15 प्रतिशत की बढ़ोतरी दी गयी है।
भौगोलिक आधार पर ब्रिटेन से राजस्व में 16.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि उत्तरी अमेरिका से 4.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
उल्लेखनीय है कि मौजूदा हालात में उत्तरी अमेरिका और बीएफएसआई (बैंक, वित्तीय सेवा और बीमा) क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित है।
टीसीएस का शेयर बुधवार को बीएसई में 0.36 प्रतिशत घटकर 3,260.20 रुपये पर बंद हुआ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY