देश की खबरें | पत्नी की हत्या का प्रयास करने वाला टैक्सी ड्राइवर गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दक्षिण-पूर्व दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके में बेवफाई के संदेह में अपनी पत्नी को मारने की कोशिश करने के आरोप में एक टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 14 जुलाई दक्षिण-पूर्व दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके में बेवफाई के संदेह में अपनी पत्नी को मारने की कोशिश करने के आरोप में एक टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान तिमारपुर निवासी ज्ञानेंद्र शुक्ला (24) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार को हुई।
पुलिस के मुताबिक, शुक्ला को शक था कि उसकी पत्नी का किसी से प्रेमसंबंध था। इसलिए उसने रसोई के चाकू से उस पर हमला किया और यह सोचकर वहां से भाग गया कि वह मर चुकी है।
यह भी पढ़े | सचिन पायलट के बर्खास्तगी के बाद राजस्थान कांग्रेस में फूट, एक साथ 59 पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा.
जब आरोपी वहां से चला गया, तो उसकी पत्नी ने अपने कटे हुए गले का वीडियो बनाकर अपने पिता के पास भेज दिया। वह मदद मांगने में असमर्थ थी इसलिए उसने पड़ोसियों का दरवाजा खटखटाया।
पुलिस उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर ले गई।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में अमर कॉलोनी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) आर पी मीणा ने कहा,“आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि दोनों की शादी 13 मार्च, 2019 को हुई थी। शुक्ला का परिवार शादी के खिलाफ था और उन्हें घर से निकाल दिया गया था।’’
उन्होंने कहा कि दंपति पीड़ित के पिता के फ्लैट में रहने लगे। लेकिन शुक्ला को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह होने लगा और वे अक्सर आपस में लड़ते रहते थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)