भुवनेश्वर, एक अगस्त टाटा पावर ने शनिवार को कहा कि उसकी अगले पांच वर्षों में वितरण व्यवसाय में अपने उपभोक्ताओं की संख्या को दोगुना यानी एक करोड़ करने की योजना है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी सप्लाय यूटिलिटी ऑफ ओडिशा (सेसू) के साथ सार्वजनिक-निजी साझेदारी (पीपीपी) के साथ कंपनी ने 25 लाख नये उपभेक्ताओं को अपने साथ जोड़ा है। इससे पहले कंपनी के पास मुंबई, नयी दिल्ली और अजमेर सहित विभिन्न वितरण बाजारों में 25 लाख उपभोक्ता हैं।
यह भी पढ़े | तमिलनाडु: ऑनलाइन क्लासेस के लिए स्मार्टफोन न मिलने पर 10वीं कक्षा के छात्र ने कथित तौर पर की आत्महत्या.
टाटा पावर ने सेसू के प्रबंधन को संभालने के बाद ओडिशा विद्युत नियामक आयोग (ओईआरसी) के पास मंजूरी के लिये 344 करोड़ रुपये की पूंजी निवेश योजना पेश की है।
टाटा पावर ने यह भी कहा है कि वह ग्रामीण क्षेत्रों में छतों पर सौर ऊर्जा प्लेट, स्मार्ट मीटरों तथा सूक्ष्म ग्रिड लगाकर और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये चार्जिंग स्टेशन लगाकर अक्षय ऊर्जा से बिजली उत्पादन को मौजूदा 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 2025 तक 50 प्रतिशत करने की योजना बनाकर चल रही है।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: कोरोना काल में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, सैलरी- 62 हजार रुपये प्रतिमाह.
कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘हमने अपनी कम कार्बन यात्रा को जारी रखी है और आज हमारे कुल उत्पादन का 30 प्रतिशत स्वच्छ व हरित स्रोतों से आता है। हमारा लक्ष्य 2025 तक लगभग 50 प्रतिशत स्वच्छ ऊर्जा पोर्टफोलियो हासिल करना है।’’
कंपनी ने कहा कि वह उच्च रिटर्न कारोबार में वृद्धि के माध्यम से शेयरधारकों के रिटर्न को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)