मुंबई, 28 सितंबर वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए टियागो ईवी को पेश किया है।
कंपनी ने टियागो ईवी के शुरुआती 10,000 ग्राहकों के लिए इसकी शोरूम कीमत 8.49 से 11.79 लाख रुपये के बीच रखी है।
कंपनी का इरादा विभिन्न मूल्य श्रेणियों में ईवी मॉडल उतारने का है। टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि इस दशक के अंत तक उसकी कुल वाहन बिक्री में ईवी पोर्टफोलियो का हिस्सा 30 प्रतिशत से अधिक होगा।
इसके अलावा घरेलू वाहन कंपनी पारंपरिक (पेट्रोल, डीजल) और सीएनजी पावरट्रेन के साथ नए मॉडल पर भी निवेश जारी रखेगी। कंपनी को वर्ष 2030 के बाद भी इनकी मांग मजबूत बनी रहने की उम्मीद है।
कंपनी ने कहा कि नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी के मौजूदा मालिकों के लिए 2,000 इकाइयां आरक्षित होंगी।
टियागो ईवी अब देश में सबसे सुलभ इलेक्ट्रिक यात्री वाहन ब्रांड है। इसके अलावा यह कंपनी की ईवी क्षमता में सबसे किफायती भी है।
टाटा मोटर्स पहले ही घरेलू बाजार में टिगोर ईवी और नेक्सॉन ईवी बेचती है। इन वाहनों की शोरूम कीमत 12.49 से 19.84 लाख रुपये के बीच है।
टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने यहां पीटीआई- से कहा, ‘‘हमारा इरादा अगले पांच साल में दस ईवी उत्पादों का पोर्टफोलियो बनाने का है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)