टाटा मोटर्स ने लॉन्च की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ‘पंच’, कीमत 5.49 लाख रुपये से शुरू

टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच को उतार दिया है. इसकी शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये से शुरू होती है.

एसयूवी ‘पंच’ (Photo Credits: @HTAutotweets/twitter)

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर: टाटा मोटर्स (TATA Motors)  ने भारतीय बाजार में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच को उतार दिया है. इसकी शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये से शुरू होती है. यह भी पढ़े: Maruti Suzuki का अगस्त का उत्पादन आठ प्रतिशत घटा, आर्थिक संकट नहीं बल्कि यह है वजह

कंपनी ने कहा कि इस मॉडल को टाटा मोटर्स के भारत, ब्रिटेन और इटली के स्टूडियो में डिजाइन किया गया है. यह एक पूरी तरह नयी श्रेणी.... सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है. कंपनी के उत्पादों में यह मॉडल नेक्सन से नीचे की श्रेणी का है. इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है. यह मॉडल मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों में उपलब्ध होगा.

टाटा मोटर्स ने दावा किया कि इस मॉडल का मैनुअल ट्रिम 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर एआरएआई प्रमाणीकृत ईंधन दक्षता देगा. वहीं एएमटी (ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) की ईंधन दक्षता 18.82 किलोमीटर प्रति लीटर होगी. कंपनी ने कहा कि ग्लोबल एनसीएपी के दुर्घटना परीक्षण में इसे बालिग यात्री की सुरक्षा की दृष्टि से 5-स्टार रेटिंग मिली है. टाटा मोटर्स की यात्री वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘‘पंच के साथ हमने पूरी तरह नयी श्रेणी बनाई है. यह एसयूवी जैसी छोटे आकार की कार है. ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\