जरुरी जानकारी | टाटा समूह की हुई एयर इंडिया

नयी दिल्ली, 27 जनवरी सरकार ने बृहस्पतिवार को आधिकारिक तौर पर एयर इंडिया को टाटा समूह को सौंप दिया।

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि एयर इंडिया को फिर से पाकर समूह बहुत खुश है।

निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने संवाददाताओं को बताया कि एयर इंडिया को टाटा समूह की सहायक कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को सौंप दिया गया है, जो सफल बोलीदाता है।

पांडेय ने कहा, ‘‘अब, नई मालिक (एयरलाइन के) टैलेस हैं।’’

चंद्रशेखरन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें खुशी है कि एयर इंडिया के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो गई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एयर इंडिया को टाटा समूह में वापस पाकर हम बहुत खुश हैं। हम इसे विश्वस्तरीय एयरलाइन बनाने के लिए सभी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।’’

सरकार ने पिछले साल आठ अक्टूबर को एक प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के तहत एयर इंडिया को टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को 18,000 करोड़ रुपये में बेच दिया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)