देश की खबरें | तमिलनाडु: तिरुपुर में बस पलटने से दो लोगों की मौत

तिरुपुर, छह फरवरी तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में बृहस्पतिवार को एक बस के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने हादसे में मौतों पर शोक जताया और दुर्घटना में अपने परिजनों को खोने वाले प्रत्येक परिवार को तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये तथा मामूली रूप से घायल हुए व अस्पताल में उपचाराधीन लोगों को 50-50 हजार रुपये की राहत राशि प्रदान करने का आदेश दिया।

मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों और मित्रों के प्रति अपनी 'गहरी संवेदना और सहानुभूति' व्यक्त की।

उन्होंने अधिकारियों को अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों की विशेष देखभाल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

पुलिस के अनुसार बस के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया जिसके परिणामस्वरूप उथुकुली के निकट यह दुर्घटना हुई।

पुलिस ने बताया कि घायलों को पेरुंदुरई सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)