देश की खबरें | तमिलनाडु में कोरोना वायरस से एक दिन में सर्वाधिक 49 मौतें, 1515 नए मामले
जियो

चेन्नई, 16 जून तमिलनाडु में कोरोना वायरस से एक दिन में सबसे ज्यादा 49 मरीजों की जान गई है, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 528 हो गया है। वहीं, कोविड-19 से 1,515 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद कुल मामले 48,019 हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया कि 46 मृतक पहले से ही मधुमेह, रक्तचाप और गुर्दे से संबंधित बीमारियों से पीड़ित थे।

यह भी पढ़े | चीन के साथ झड़प में शहीद हुए जवानों के प्रति राहुल गांधी ने व्यक्त की संवेदना: 16 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में मंगलवार को सबसे ज्यादा 19,242 नमूनों की जांच की गई। इसके अलावा 1438 मरीज ठीक हो गए हैं, जो एक दिन में सबसे ज्यादा है।

इन 1515 नए मामलों में चेन्नई के 919 मरीज शामिल हैं जबकि विदेश से लौटे तीन लोग भी संक्रमित पाए गए हैं।

यह भी पढ़े | Rajya Sabha polls 2020: झारखंड में राज्यसभा चुनाव में जीत को लेकर बीजेपी आश्वस्त.

राज्य में कुल मामले 48,019 हैं, जिनमें से 34,245 चेन्नई के हैं। फिलहाल 20,706 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं।

सरकारी अस्पतालों में 35 मरीजों की मौत हुई जबकि निजी अस्पतालों में 14 संक्रमितों ने दम तोड़ा। पिछले कुछ दिनों में हुई मौतों को भी सरकार ने आज बताया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)