Rs 1000 Gift To Ration Card Holders: इस राज्य की सरकार राशन कार्ड धारकों को देगी 1000-1000 रुपये, जानें क्या है स्कीम
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने अगले महीने पोंगल पर्व के मौके पर राशन कार्ड धारकों को 1,000-1,000 रुपये देने का निर्देश दिया है. राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी
चेन्नई, 22 दिसंबर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने अगले महीने पोंगल पर्व के मौके पर राशन कार्ड धारकों को 1,000-1,000 रुपये देने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
यहां जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, सभी ‘चावल’ राशन कार्ड धारक इस उपहार के लिए पात्र होंगे। इसके मुताबिक, यह आदेश श्रीलंका पुनर्वास शिविरों में रह रहे परिवारों पर भी यह लागू होगा।
लाभार्थियों को एक किलोग्राम चावल और एक किलोग्राम चीनी भी दी जाएगी।
बयान में कहा गया है कि 2.19 करोड़ राशन कार्ड धारक इस कदम से लाभान्वित होंगे और इससे सरकारी खजाने पर 2,356.67 करोड़ रुपये का बोझ आयेगा।
स्टालिन दो जनवरी को यहां पोंगल उपहार योजना शुरू करेंगे। यह त्योहार 15 जनवरी को मनाया जाएगा।
Tags
संबंधित खबरें
Kaanum Pongal 2026 Wishes: हैप्पी कानुम पोंगल! अपनों को इन हिंदी WhatsApp Status, GIF Greetings, HD Images, Wallpapers के जरिए दें बधाई
Mattu Pongal 2026 Wishes: मट्टू पोंगल के इन हिंदी WhatsApp Stickers, GIF Greetings, Wallpapers, HD Images के जरिए दें शुभकामनाएं
Jallikattu 2026: मदुरै के अवनियापुरम में जल्लीकट्टू का आगाज़, पोंगल पर उमड़ा जनसैलाब, सांडों ने दिखाई ताकत (Watch Video)
Surya Pongal 2026 Wishes: सूर्य पोंगल के इन शानदार हिंदी WhatsApp Status, GIF Greetings, HD Images, Wallpapers के जरिए दें बधाई
\