Rs 1000 Gift To Ration Card Holders: इस राज्य की सरकार राशन कार्ड धारकों को देगी 1000-1000 रुपये, जानें क्या है स्कीम
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने अगले महीने पोंगल पर्व के मौके पर राशन कार्ड धारकों को 1,000-1,000 रुपये देने का निर्देश दिया है. राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी
चेन्नई, 22 दिसंबर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने अगले महीने पोंगल पर्व के मौके पर राशन कार्ड धारकों को 1,000-1,000 रुपये देने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
यहां जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, सभी ‘चावल’ राशन कार्ड धारक इस उपहार के लिए पात्र होंगे। इसके मुताबिक, यह आदेश श्रीलंका पुनर्वास शिविरों में रह रहे परिवारों पर भी यह लागू होगा।
लाभार्थियों को एक किलोग्राम चावल और एक किलोग्राम चीनी भी दी जाएगी।
बयान में कहा गया है कि 2.19 करोड़ राशन कार्ड धारक इस कदम से लाभान्वित होंगे और इससे सरकारी खजाने पर 2,356.67 करोड़ रुपये का बोझ आयेगा।
स्टालिन दो जनवरी को यहां पोंगल उपहार योजना शुरू करेंगे। यह त्योहार 15 जनवरी को मनाया जाएगा।
Tags
संबंधित खबरें
Kaanum Pongal 2024 Greetings: कानुम पोंगल की इन मनमोहक WhatsApp Wishes, GIF Images, HD Wallpapers और Photo SMS के जरिए दें शुभकामनाएं
Mattu Pongal 2024 Wishes: मट्टू पोंगल की हार्दिक बधाई! अपनों को भेजें ये हिंदी Messages, WhatsApp Stickers, HD Images, GIF Greetings और वॉलपेपर्स
Surya Pongal 2024 Wishes: हैप्पी सूर्य पोंगल! प्रियजनों संग शेयर करें ये शानदार WhatsApp Stickers, GIF Greetings, HD Images और Wallpapers
Bhogi Pongal 2024 Greetings: भोगी पोंगल के इन प्यारे WhatsApp Wishes, GIF Images, HD Wallpapers, Photos SMS को भेजकर अपनों को दें बधाई
\