देश की खबरें | कोरोना की तीव्रता कम करने के लिए तमिलनाडु सरकार प्रयासरत : मंत्री
जियो

कोयंबटूर, 11 जून चेन्नई में कोरोना वायरस की तीव्रता में वृद्धि होने की बात स्वीकार करते हुए तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री विजयभास्कर ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग इसके प्रभाव को कम करने के तरीकों पर विचार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हाँ, हम तीव्रता को जानते हैं, उसके प्रभाव को कम करने के उपाय किए जा रहे हैं।’’ वह यहां सरकारी ईएसआई अस्पताल में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में आज कोरोना के 3607 नए मामले सामने आए, 152 लोगों की मौत : 11 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि चेन्नई में बीमारी पर काबू पाना वास्तव में एक कठिन काम है और डॉक्टरों तथा शोधकर्ताओं ने भी ऐसा कहा है।

मंत्री ने कहा कि राज्य भर के डॉक्टर प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ काम कर रहे हैं और इसके लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए।

यह भी पढ़े | शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा- जामा मस्जिद 30 जून तक रहेगी बंद.

उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत संक्रमित लोग बिना लक्षण वाले हैं तथा 20 प्रतिशत लोग शरीर में दर्द और बुखार से पीड़ित थे जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता थी।

मंत्री ने कहा कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए चिकित्सा दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा था। इसके अलावा ईएसआई अस्पताल में अतिरिक्त 400-बेड की सुविधा तैयार की गयी है। इस अस्पताल में लगभग 280 रोगियों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया है और 43 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

यह पूछे जाने पर कि क्या वायरस का कोई समुदाय प्रसार हुआ है, विजयभास्कर ने कहा कि इस संबंध में केंद्र सरकार को घोषणा करनी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)