तमिलनाडु: बकरी चोर गिरोह ने पुलिसकर्मी की हत्या की, मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने शोक जताया

तमिलनाडु के पुडुकोट्टाई में रविवार को बकरी चोर गिरोह ने विशेष उप निरीक्षक (एसएसआई) भूमिनाथन की उस समय हत्या कर दी, जब वह चोरों को पकड़ने के लिए उनका पीछा कर रहे थे. पुलिस ने यह जानकारी दी.

एमके स्टालिन (Photo Credits: Facebook)

पुडुकोट्टाई, 21 नवंबर: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के पुडुकोट्टाई में रविवार को बकरी चोर गिरोह ने विशेष उप निरीक्षक (एसएसआई) भूमिनाथन की उस समय हत्या कर दी, जब वह चोरों को पकड़ने के लिए उनका पीछा कर रहे थे. पुलिस ने यह जानकारी दी.पुलिस के मुताबिक, रात्रि गश्त पर तैनात भूमिनाथन ने दो पहिया वाहन पर बकरी चुराकर ले जा रहे चोरों के पुलिस जांच चौकी पर नहीं रूकने पर उनका पीछा किया. Murder Case: तमिलनाडु में बकरी चोरों के गिरोह ने सब-इंस्पेक्टर की हत्या की

पुलिस ने बताया कि काफी दूर तक पीछा करने के बाद एसएसआई ने चोरों को कीरानुर पुलिस थाना क्षेत्र में दबोच लिया और इसी दौरान एक बदमाश ने धारदार हथियार से भूमिनाथन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.भूमिनाथन द्वारा चोरों का पीछा करने की घटना इलाके के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई जोकि बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

इस बीच, एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने पुलिसकर्मी की मौत पर शोक व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने आश्रित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बदमाशों को पकड़ने के लिए चार टीम बनाई गई हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\