देश की खबरें | तमिलनाडु के मुख्यमंत्री लोगों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए नयी योजना लेकर आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चेन्नई, 15 सितंबर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मंगलवार को विधानसभा में घोषणा की कि लोगों की शिकायतों को पंजीकृत करने और निस्तारण के लिए राज्य स्तर पर सहायता केंद्र सह एकीकृत जन शिकायत सुनवाई प्रबंधन प्रणाली लागू की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस पहल के तहत व्यक्ति विभिन्न सरकारी विभागों के खिलाफ एक ही पोर्टल पर शिकायत कर सकता है और सभी शिकायतों पर कार्रवाई की जाएगी एवं उनका निवारण किया जाएगा।

यह भी पढ़े | Lok Sabha passes Bill reducing MPs’ salary By 30%: लोकसभा से सांसदों की 30 फीसदी वेतन कटौती वाला बिल पास.

पलानीस्वामी ने कहा कि लोगों को रोजगार के लिए प्रशिक्षण मुहैया कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पहले चरण को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा 12.78 करोड़ रुपये की अनुमानिक लागत से पूरा किया जाएगा।

यह भी पढ़े | COVID-19 Vaccine Update: ICMR के महानिदेशक बलराम भार्गव बोले- सीरम इंस्टीट्यूट जल्द ही देश में शुरु करेगी कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्तावित सहायता केंद्र का विस्तार जरूरत के आधार पर किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)