पोरवोरिम, पांच फरवरी सुरेश लोकेश्वर (52) और प्रबोध रंजन पॉल (65) के अर्धशतक से तमिलनाडु ने सोमवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के अंतिम दिन गोवा को सात विकेट से हरा दिया।
तीसरे दिन का अंत एक विकेट पर 61 रन पर करने के बाद तमिलनाडु को अंतिम दिन जीत के लिए 76 रन की दरकार थी।
कल के नाबाद बल्लेबाजों लोकेश्वर और प्रबोध ने सोमवार को अपने अर्धशतक पूरे किए लेकिन इसके बाद दोनों आउट हो गए और बाबा इंद्रजीत (नाबाद 07) और विजय शंकर (नाबाद 13) ने जीत की औपचारिकता पूरी की।
लोकेश्वर ने 129 गेंद की अपनी पारी में छह चौके मारे जबकि प्रबोध ने भी 125 गेंद का सामना करते हुए इतने ही चौके जड़े।
गोवा की ओर से दर्शन मिसल ने दो जबकि सुयश प्रभुदेसाई ने एक विकेट चटकाया। अर्जुन तेंदुलकर को मैच में एक भी विकेट नहीं मिला। वह गोवा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए भी नाकाम रहे और एक तथा आठ रन ही बना पाए।
इस जीत से तमिलनाडु को छह अंक मिले और वह ग्रुप सी में शीर्ष पर पहुंच गया है।
चंडीगढ़ में मेजबान और पंजाब के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। चौथे और अंतिम दिन खेल नहीं हो पाया। रविवार को भी खेल नहीं हो पाया था।
पहले दो दिन पंजाब की टीम ने 107 ओवर में दो विकेट पर 477 रन बनाए। चंडीगढ़ और पंजाब दोनों को इस मुकाबले से एक-एक अंक मिला।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)