जयपुर, 21 अक्टूबर राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने सोमवार को कहा कि पुलिस अधिकारी और कार्मिक देश के पुलिसकर्मियों के बलिदान से प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्य का ईमानदारी से पालन करते हुए देशसेवा का संकल्प लें।
साहू पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर जयपुर में राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
साहू ने में कहा, ‘‘65 वर्ष पहले 21 अक्टूबर 1959 के दिन लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। इन अमर जवानों के बलिदान को याद करने और उनसे प्रेरणा ग्रहण करने के लिए पूरे देश में हर पुलिस संगठन और संस्थान में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है।’’
उन्होंने कहा कि पुलिस के इन वीर जवानों का बलिदान भारतीय पुलिस के कार्यों की उच्चतम परंपराओं का प्रतीक है, जो देशभर में पुलिस जवानों के समक्ष कर्तव्यनिष्ठा का अनुपम और अनुकरणीय आदर्श प्रस्तुत करता है।
पुलिस महानिदेशक साहू ने पूरे देश में एक सितंबर 2023 से 31 अगस्त 2024 की अवधि में राष्ट्र सेवा में वीरगति प्राप्त करने वाले 216 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के नाम वाचन करते हुए राजस्थान पुलिस परिवार की ओर से उन्हें भावांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर हुआ, परेड में डीजीपी साहू ने सलामी ली।
बाद में जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर त्रिमूर्ति सर्किल स्थित पुलिस स्मारक पर भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ। डीजीपी साहू ने स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)