चंडीगढ़, 23 जुलाई कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने शुक्रवार को पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से कहा कि आगामी विधानसभा में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए वह सभी को साथ लेकर चलें।
पार्टी मुख्यालय में यहां नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में रावत ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से कहा कि राज्य में कांग्रेस की वापसी को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है।
सिद्धू को प्रदेश इकाई का प्रमुख बनाए जाने के निर्णय का अमरिंदर सिंह ने कड़ा विरोध किया था और उनके (सिद्धू) के ‘आपत्तिजनक’ ट्वीट का हवाला देते हुए उनसे मिलने से भी इनकार कर दिया था।
पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए रावत ने कहा कि कांग्रेस की सभी को साथ लेकर चलने की परंपरा रही है।
उन्होंने सिद्धू से कहा कि पार्टी हाईकमान ने उन्हें सभी को साथ लेकर चलने की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा, ‘‘ जब मैं सभी को साथ लेकर चलने की बात कर रहा हूं तो इससे मेरा मतलब पार्टी के आम कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलना है।’’
रावत ने कहा, ‘‘ हमें पंजाब और उत्तराखंड में कांग्रेस को विजयी बनाना है और राहुल गांधी के नेतृत्व में 2024 में केंद्र में पार्टी नीत सरकार बनाने का रास्ता तैयार करना है।’’
वहीं, सिद्धू के बगल में ही बैठे अमरिंदर सिंह की तरफ इशारा करते हुए रावत ने कहा, '' हम आपकी उदारता के कायल हैं। आप एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिसकी तरफ हम प्रेरणा के लिए देखते हैं। जिस तरह से आपने किसानों के अधिकारों और गरीब तबकों की लड़ाई लड़ी और विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए कदम उठाए, उसकी प्रशंसा करने की जरूरत है।’’
रावत ने कहा, ‘‘ एक बात तो स्पष्ट है कि शेर हमेशा शेर ही होता है और वह कभी बूढ़ा नहीं होता है। दिल से वह हमेशा राजा ही होता है।’’
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वह और कांग्रेस के कार्यकर्ता यह बात जानते हैं कि मुख्यमंत्री सबको साथ लेकर चलेंगे और पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे। वहीं, सिद्धू के बारे में रावत ने कहा कि उनके पास सभी को मंत्रमुग्ध करने का गुण है और वह पंजाब और पार्टी के प्रति समर्पित हैं।
इससे पहले संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस के कई विधायकों ने कहा कि लोगों को कांग्रेस से बेहद उम्मीदें हैं। पार्टी की नजर 2022 के चुनाव में सत्ता में वापसी करने पर है।
कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने कहा, ‘ ‘ लोगों को हमसे बेहद उम्मीदें हैं। सिद्धू मेरे मित्र हैं लेकिन हमें काम पूरा करना होगा। मैंने हमेशा मुद्दों की राजनीति की है।’’ वहीं, सुखपाल खैरा ने सिद्धू को ‘करिश्माई और लोकप्रिय नेता’ करार देते हुए कहा कि लोगों को उनसे उम्मीदें हैं।
खैरा ने कहा, ‘‘ अमरिंदर जी अनुभवी और दूरदर्शी नेता हैं। हम खुश हैं कि दोनों नेता साथ आए हैं और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच ही नहीं बल्कि लोगों में भी इसको लेकर एक सकारात्मक संदेश गया है।’’
विधानसभा के अध्यक्ष राणा के पी सिंह ने कहा कि 2022 में चुनाव के मैदान में उतरने के लिए कांग्रेस एकजुट है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)