विदेश की खबरें | ताइवान की राष्ट्रपति ने साई इंग वेन ने चीन वार्ता के लिए सेवानिवृत्त अमेरिकी एडमिरल का स्वागत किया
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

सेवानिवृत्त एडमिरल फिल डेविडसन एक समूह के साथ सोमवार को राजधानी ताइपे पहुंचे। उनके साथ आये समूह में अमेरिकी थिंक टैंक ‘नेशनल ब्यूरो ऑफ एशियन रिसर्च’ के सहयोगी शामिल हैं। डेविडसन के यहां पहुंचने से पहले कई प्रतिनिधि ताइवान की यात्रा कर चुके हैं।

ताइवान के बारे में चीन दावा करता है कि यह उसका हिस्सा है। पिछले साल अगस्त में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की तत्कालीन अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने ताइवान का दौरा किया था, जिसके बाद से अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ गया था ।

डेविडसन ने कहा, ‘‘मैं यहां अपने मेजबानों को सुनने और उनसे सीखने के लिए आया हूं । अब तक मैंने यही दोनों काम किये हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज राष्ट्रपति साई के साथ अपनी चर्चा जारी रखने और सुरक्षा वातावरण पर उनका दृष्टिकोण जानने तथा अमेरिका-ताइवान संबंधों पर उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक हूं।’’

चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने पिछले कुछ वर्षों में ताइवान के पास नौसेना के जहाजों और लड़ाकू विमानों को भेजकर इस द्वीप पर अपना दबाव बढ़ा दिया है।

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि चीन के 20 लड़ाकू विमानों ने केंद्रीय रेखा का उल्लंघन कर ताइवान की खाड़ी में प्रवेश किया है । यह केंद्रीय रेखा 1949 में हुए गृह युद्ध के दौरान अलग हुए दोनों भागों के बीच लंबे समय से अनधिकारिक बफर क्षेत्र की भूमिका निभाती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)