खेल की खबरें | ताईजुल के चार विकेट, बांग्लादेश पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड पर जीत से तीन विकेट दूर

चौथे दिन स्टंप तक न्यूजीलैंड ने जीत के लिए 332 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 113 तक सात विकेट गंवा दिये थे।

डेरिल मिचेल 44 और ईश सोढ़ी सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ही एक अन्य खिलाड़ी रहे जो 22 रन तक टिक सके।

तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम ने पहले ओवर में टॉम लैथम को शून्य पर आउट किया। फिर केन विलियमसन भी पहली पारी के शतकीय प्रदर्शन को दोहरा नहीं कर सके और तेजी से खराब होती पिच पर 11 रन बनाकर ताईजुल की गेंद पर पगबाधा हुए। उन्होंने रिव्यू भी लिया लेकिन कोई फायदा नहीं मिला।

हेनरी निकोल्स आउट होने वाले अगले खिलाड़ी रहे।

कॉनवे दूसरे छोर पर गिरते विकेट के बावजूद सकारात्मक बल्लेबाजी करते रहे और स्कोर चलायमान रखा। पर ताईजुल ने उन्हें अपना शिकार बनाया जिससे स्कोर चार विकेट पर 46 रन था।

विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्ंलडेल (06) को भी ताईजुल ने आउट किया और फिर ग्लेन फिलिप्स भी पवेलियन पहुंच गये।

ताईजुल ने फिर काइल जैमीसन (07) को आउट किया।

पर मिचेल और सोढी 30 मिनट तक डटे रहे जिसके बाद खराब रोशनी के कारण स्टंप कर दिया गया।

इससे पहले तीन विकेट पर 212 रन के स्कोर से खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 338 रन पर सिमट गयी।

नजमुल हुसैन शंटो अपने रात के स्कोर में एक रन जोड़कर 105 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बांग्लादेश ने लगातार विकेट गंवा दिये।

मेहदी हसन ने नाबाद 50 रन बनाकर अपनी टीम को 300 रन के पार कराने में मदद की।

बांग्लादेश ने सुबह दूसरे ही ओवर में शंटो का विकेट गंवा दिया। मुश्फिकुर रहीम ने 79 गेंद में अपना 27वां टेस्ट अर्धशतक जमाया और 67 रन पर आउट हो गये।

शहादत हुसैन (18 रन) के आउट होने के बाद बांग्लादेश ने 27 रन के अंदर अंतिम तीन विकेट गंवा दिये।

घरेलू टीम पहली पारी में 310 रन पर सिमट गयी थी। न्यूजीलैंड को पहली पारी में 317 रन पर आउट करने के बाद उसेन सात रन की बढ़त हासिल की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)