टैफे ने उत्तर प्रदेश के छोटे किसानों के लिए ‘‘निशुल्क ट्रैक्टर किराया योजना’’ शुरू की

वाराणसी नौ अप्रैल उत्तर प्रदेश के छोटे और सीमांत किसानों पर कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को कम करने और फसली मौसम के दौरान उनकी मदद करने के उद्देश्य से, टैफे ने अपनी सामाजिक पहल (सी.एस.आर.)के तहत निशुल्क ट्रैक्टर किराया योजना की घोषणा की है। यह एक अप्रैल, 2020 से शुरू होकर 90 दिनों की अवधि के लिए लागू रहेगी। योजना उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में तुरंत लागू की जाएगी और आगे चलकर अन्य जिलों में भी इसको क्रियान्वित किया जाएगा।

टैफे की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मल्लिका श्रीनिवासन ने बताया, ‘‘इस पहल के तहत, टैफे ने अपने मैसी फर्ग्यूसन और आयशर ट्रैक्टरों को बड़ी संख्या में उपलब्ध कराया है और फ्री ट्रैक्टेर रेंटल यानि मुफ्त किराए के आधार पर बिना किसी क़ीमत या शुल्क के 3,000 ट्रैक्टर और उपकरणों की पेशकश करेगा।’’

उन्होंने बताया, ‘‘ मैसी फर्ग्यूसन, आयशर ट्रैक्टर्स और उपकरणों को किराए पर देने वालों को सीधे कंपनी द्वारा भुगतान किया जाएगा।’’

श्रीनिवासन ने बताया, ‘‘किसान अपने ऑर्डर जे फार्म सर्विसेज़ मोबाइल ऐप या टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800-208-4242 पर बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, किसान राज्य भर में मौजूद कंपनी के क्षेत्र अधिकारियों, डीलर नेटवर्क आदि जैसे विभिन्न ऑन-ग्राउंड टचपॉइंट पर भी अपने ऑर्डर बुक कर सकते हैं, जो पहले से ही उत्तर प्रदेश के किसान समुदाय के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’’

उन्होंने बताया, ‘‘ इस योजना के बारे में किसान सभी अद्यतन जानकारी किसान जेफार्म सर्विसेज़ की हेल्पलाइन से भी प्राप्त कर सकते हैं|’’

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश भारत के कृषि जीडीपी में योगदान करने वाले सबसे बड़े राज्यों में एक है और देश के कृषि विकास में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। रबी सीजन के दौरान कोरोना वायरस के प्रभाव से छोटे और सीमांत किसानों की आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है,और इस संकट को दूर करने तथा उनकी सहायता करने के उद्देश्य से टैफे ने मुफ्त ट्रैक्टर रेंटल योजना शुरू की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)