देश की खबरें | तबलीगी जमात: आठ विदेशियों की अपने मुल्क वापसी संबंधी याचिका पर अदालत ने पुलिस से मांगा जवाब
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, दो नवंबर दिल्ली की एक अदालत ने देश में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जारी दिशानिर्देशों के प्रति कथित तौर पर लापरवाही बरतने और तबलीगी जमात के कार्यक्रम में यहां शामिल होने के आरोपों से बरी किये गए आठ विदेशी नागरिकों की वापस अपने देश भेजे जाने संबंधी याचिका पर पुलिस से जवाब मांगा है।

एक मजिस्ट्रेट अदालत ने रिकॉर्ड या विश्वसनीय सामग्री नहीं होने पर आरोप पत्र में लगाए गए सभी आरोपों से इन विदेशियों को मुक्त कर दिया था।

यह भी पढ़े | Farm Bill Row: गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, पंजाब के बाद राजस्थान विधानसभा में भी कृषि कानून के खिलाफ तीनों बिल पास.

पुलिस ने इस फैसले को सत्र अदालत में चुनौती दी है, जिस पर सुनवाई लंबित है।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संदीप यादव ने पुलिस को नोटिस जारी करते हुए छह नवंबर तक जवाब देने को कहा है।

यह भी पढ़े | राजस्थान: कोरोना मरीजों की सेहत को देखते हुए पटाखे फोड़ने पर 31 दिसंबर तक लगी रोक: 2 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिवक्ता आशिमा मंडला और मंदाकिनी सिंह के जरिये दायर याचिका में कहा गया कि विदेशियों को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया है और उनके पासपोर्ट भी दे दिये गए हैं लेकिन उन्हें वापस उनके देश भेजने और उनके खिलाफ जारी लुकआउट नोटिस को बंद नहीं किया गया है।

याचिका में कहा गया कि उच्चतम न्यायालय ने 15 अक्टूबर के अपने आदेश में उन्हें कानून के मुताबिक वापस अपने देश भेजने के लिये निचली अदालत में औपचारिक आवेदन करने की छूट दी थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)