देश की खबरें | तबलीगी जमात: अदालत ने 35 विदेशियों की याचिकाओं पर पुलिस से जवाब मांगा
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 10 सितम्बर यहां की एक अदालत ने उन 35 विदेशी नागरिकों की याचिकाओं पर दिल्ली पुलिस से बृहस्पतिवार को जवाब मांगा जिन्होंने तबलीगी जमात के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनके खिलाफ आरोप तय करने को चुनौती दी गई है।

इन विदेशियों पर कथित तौर पर लापरवाही बरतने और सरकार के कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने का आरोप है।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: RJD में घमासान, वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने दिया इस्तीफा तो लालू यादव ने कहा ‘आप कहीं नहीं जा रहे हैं’.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संदीप यादव ने पुलिस को 22 सितम्बर तक अपना जवाब दाखिल करने के निर्देश दिये।

दिल्ली की मजिस्ट्रेट अदालत ने कोविड-19 संबंधी सरकार के दिशा-निर्देशों का कथितत तौर पर उल्लंघन कर तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने के मामले में 24 अगस्त को 36 नागरिकों के खिलाफ आरोप तय किए थे।

यह भी पढ़े | Ramdas Athawale Meets Kangana Ranaut: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले बोले- कंगना को मुंबई में डरने की जरूरत नहीं है, यहां सबको रहने का अधिकार है.

अदालत ने भारतीय दंड संहिता, आपदा प्रबंधन कानून और महामारी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत 36 विदेशी नगारिकों के खिलाफ आरोप तय किए थे।

इस अपराध में छह महीने से लेकर आठ साल तक की कैद हो सकती है।

अधिवक्ताओं आशिमा मंडला और मंदाकिनी सिंह के माध्यम से दायर की गई याचिकाओं में दावा किया गया है कि आरोपी वैध रूप से जारी पर्यटन वीजा पर 26 फरवरी को देश में आये थे और 27 से 29 फरवरी तक उन्होंने केवल मरकज की यात्रा की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)