स्वियातेक को एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा ने 6-4, 6-2 से जबकि तीसरी वरीयता प्राप्त गॉफ को कैरोलिन गार्सिया ने 6-3, 1-6, 6-2 से हराया. पुरुषों के वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्कराज ने गेल मोनफिल्स पर 6-4, 6-2 से जीत दर्ज करके अगले दौर में जगह बनाई. यह भी पढ़ें: Miami Open 2024: रोहन बोपन्ना-मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी मियामी ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुचीं, एक संघर्ष पूर्ण मुकाबले में दर्ज की जीत
अल्कराज का अगला मुकाबला लोरेंजो मुसेटी से होगा, जिन्होंने बेन शेल्टन को 6-4, 7-6 (5) से हराया. पुरुष वर्ग के अन्य मुकाबलों में चौथी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने क्रिस्टोफर यूबैंक्स को 7-6 (4), 6-3 से और नौवीं वरीयता प्राप्त एलेक्स डी मिनौर ने जान लेनार्ड स्ट्रफ को 7-6 (3), 6-4 से हराया.
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)