खेल की खबरें | सूर्यकुमार ने हमसे मैच छीन लिया : आरसीबी मुख्य कोच कैटिच

अबुधाबी, 29 अक्टूबर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के मुख्य कोच साइमन कैटिच ने मुंबई के हाथों पांच विकेट से मिली हार के बाद कहा कि सूर्यकुमार यादव की पारी ने उनसे मैच छीन लिया ।

आरसीबी को छह विकेट पर 164 रन पर रोकने के बाद मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार की 43 गेंद में 79 रन की नाबाद पारी के दम पर जीत दर्ज की ।

यह भी पढ़े | CSK vs KKR, IPL 2020: आज कोलकाता नाइट राइडर्स और चैंपियन चेन्नई सुपर के बीच होगी भिडंत, चेन्नई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर.

कैटिच ने मैच के बाद कहा ,‘‘सूर्य अच्छा खिलाड़ी है और टूर्नामेंट में उसका प्रदर्शन शानदार रहा है ।उसने इस मैच में तेजी से रन बनाये और युजवेंद्र चहल पर दबाव बना दिया ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ एक समय उनका स्कोर 70 रन पर तीन विकेट था लेकिन सूर्यकुमार ने शानदार पारी खेलकर दबाव हटाया और हमारे लिये मैच में वापसी मुश्किल कर दी ।’’

यह भी पढ़े | IPL 2020 Purple Cap Holder Bowler With Most Wickets: आईपीएल 2020 में पर्पल कैप की रेस में शामिल खिलाडियों की सूचि.

कैटिच ने कहा कि अच्छी शुरूआत के बाद वे 180 के आसपास का स्कोर सोच रहे थे लेकिन 13 गेंद में चार विकेट खोने से पारी का नक्शा बदल गया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मुंबई ने हमें उन्नीस साबित कर दिया । लेकिन इस मैच का सकारात्मक पहलू देवदत्त पडीक्कल और जोश फिलीपे का प्रदर्शन रहा । हमारी शुरूआत शानदार थी लेकिन बीच में जल्दी विकेट गंवाने से हम बड़ा स्कोर नहीं बना सके ।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)