नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर : उच्चतम न्यायालय लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा के मामले में बुधवार को सुनवाई करेगा. इस घटना में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी.
प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की एक पीठ मामले पर सुनवाई करेगी. इसी पीठ ने आठ लोगों की ‘‘बर्बर’’ हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार की कार्रवाई पर आठ अक्टूबर को असंतोष व्यक्त किया था. यह भी पढ़ें : Babul Supriyo Resignation: भाजपा के पूर्व नेता बाबुल सुप्रियो ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया
मामले में अभी तक केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.