मादक पदार्थों की बरामदगी मामले का संज्ञान लेकर जांच कराए उच्चतम न्यायालय: कांग्रेस
कांग्रेस ने गुजरात में 90 किलोग्राम हेराइन की बरामदगी को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और उच्चतम न्यायालय से आग्रह किया कि वह देश में मादक पदार्थों की लगातार हो रही बरामदगी के मामले का संज्ञान लेते हुए अपने न्यायाधीशों का जांच दल बनाकर इसकी जांच कराए.
नयी दिल्ली, 30 अप्रैल : कांग्रेस (Congress) ने गुजरात में 90 किलोग्राम हेराइन की बरामदगी को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और उच्चतम न्यायालय से आग्रह किया कि वह देश में मादक पदार्थों की लगातार हो रही बरामदगी के मामले का संज्ञान लेते हुए अपने न्यायाधीशों का जांच दल बनाकर इसकी जांच कराए. पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह सवाल भी किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस मामले पर चुप क्यों हैं और सरकार ने इस समस्या पर अंकुश लगाने के लिए क्या कदम उठाए हैं? उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘गुजरात में 90 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई. इससे पहले भी गुजरात में कई बार मादक पदार्थ बरामद किए गए थे. पिछले साल मुंद्रा बंदरगाह से 21 हजार करोड़ रुपये का मादक पदार्थ बरामद किए थे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘सवाल यह पैदा होता है कि महात्मा गांधी और सरदार पटेल की धरती ड्रग का केंद्र क्यों बनती जा रही है? ऐसा क्यों है कि गुजरात के तटों से ही हेरोइन बरामद की जा रही है?’’ सुप्रिया ने सवाल किया, ‘‘इस मामले पर प्रधानमंत्री खामोश क्यों हैं? मादक पदार्थों पर बंदरगाहों का परिचालन कर रहे निजी समूहों को लेकर क्या कार्रवाई की गई है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा विषय है. हम उच्चतम न्यायालय से आग्रह करते हैं कि इस मामले का वह संज्ञान ले और अपने न्यायाधीशों के तत्वाधान में जांच दल गठित करे और इसकी जांच कराए.’’ यह भी पढ़ें : UP: पुलिस के पूछताछ में खुलासा, सिरफिरे प्रेमी ने दुल्हन की हत्या से पहले दूल्हे को दी थी धमकी, उसकी प्रेमिका से शादी की तो जिंदा नहीं लौटेगा
कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को देश को बताना चाहिए कि ड्रग की समस्या को रोकने के लिए उनकी आगे की क्या रणनीति है. गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने संयुक्त अभियान में ईरान से अमरेली जिला स्थित पीपावाव बंदरगाह पहुंचे एक पोत कंटेनर से 450 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 90 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है. कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के शाहीन बाग इलाके के एक मकान से भी 50 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई थी.