SRH vs DC, Match Winner, IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सोमवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के प्ले ऑफ में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गई।

Sunrisers Hyderabad (Photo: IPL/X)

Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals Match Scorecard: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सोमवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के प्ले ऑफ में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गई. दोनों टीम को इस मैच से एक-एक अंक मिला जिससे दिल्ली के 11 मैच में 13 अंक हो गए हैं और टीम पांचवें स्थान पर बनी हुई है. सनराइजर्स की टीम 11 मैच में सात अंक के साथ आठवें स्थान पर है लेकिन अब अधिकतम 13 अंक जुटा सकती है जबकि पहले ही चार टीम 14 या इससे अधिक अंक हासिल कर चुकी हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला बारिश के कारण हुआ रद्द

सनराइजर्स की टीम प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली तीसरी टीम है. राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स भी पहले ही प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं. सनराइजर्स ने कप्तान पैट कमिंस (19 रन पर तीन विकेट) की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट पर 133 रन के स्कोर पर रोक दिया. पारी के ब्रेक के दौरान हालांकि तेज बारिश शुरू हो गई और मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया.

कमिंस की धारदार गेंदबाजी के सामने दिल्ली ने 29 रन तक पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन टीम ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 41, 36 गेंद, चार चौके) और आशुतोष शर्मा (41 रन, 26 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) की उपयोगी पारियों और दोनों के बीच सातवें विकेट की 66 रन की साझेदारी की सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही.

जयदेव उनादकट ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 13 रन देकर एक विकेट चटकाया. ईशान मलिंगा (28 रन पर एक विकेट) और हर्षल पटेल (36 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट हासिल किया. कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और फिर टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए 15 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों करुण नायर (00) और फाफ डु प्लेसी (03) तथा अभिषेक पोरेल (08) को पवेलियन भेज दिया.

कमिंस ने मैच की पहली ही गेंद पर नायर को विकेटकीपर इशान किशन के हाथों कैच कराया. सनराइजर्स के कप्तान के अगले ओवर में डु प्लेसी भी इशान को कैच दे बैठे. अच्छी फॉर्म में चल रहे पोरेल ने कमिंस पर चौका जड़ा लेकिन फिर उन्हीं की गेंद पर इशान के हाथों लपके गए. दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल (06) ने कमिंस पर चौके से खाता खोला लेकिन हर्षल पटेल की गेंद को मिड ऑफ पर सनराइजर्स के कप्तान के हाथों में खेल गए. दिल्ली की टीम पावर प्ले में चार विकेट पर 26 रन ही बना सकी.

मौजूदा सत्र में दिल्ली के सबसे सफल बल्लेबाज लोकेश राहुल भी सिर्फ 10 रन बनाने के बाद जयदेव उनादकट की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे जिससे टीम का स्कोर पांच विकेट पर 29 रन हो गया. विपराज निगम ने 10वें ओवर में जीशान अंसारी पर मैच का पहला छक्का जड़ा और फिर इसी ओवर में चौका भी मारा। दिल्ली के रनों का अर्धशतक 11वें ओवर में पूरा हुआ.

विपराज हालांकि इसके बाद स्टब्स के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गए. स्टब्स ने अंसारी की गेंद पर शॉट खेला और एक रन पूरा करने के बाद दूसरे रन के लिए दौड़ पड़े. विपराज हालांकि रन के इच्छुक नहीं थे और दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर पहुंच गए जिसके बाद विपराज ने अपने विकेट का बलिदान दिया और गेंदबाजी छोर पर रन आउट हो गए. उन्होंने 18 रन बनाए.

आशुतोष ने आते ही अंसारी पर दो छक्के लगाए और फिर हर्षल पर लगातार दो चौकों के साथ 17वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. स्टब्स ने 18वें ओवर में ईशान मलिंगा पर दो चौके मारे. आशुतोष ने अगले ओवर में हर्षल पर छक्का जड़ा लेकिन अंतिम ओवर में मलिंगा का शिकार बने.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

Ashutosh Sharma Capitals vs Sunrisers dc srh dc vs srh live Delhi Capitals delhi capitals vs sunrisers hyderabad match scorecard delhi capitals vs sunrisers hyderabad standings Eshan Malinga Faf du Plessis Hyderabad Hyderabad Weather Today IPL IPL 2025 Karun Nair Pat Cummins Rajiv Gandhi International Stadium Weather sachin baby SRH vs DC srh vs dc live score SRH vs DC Match Winner SRH vs DC TATA IPL 2025 Scorecard SunRisers Hyderabad Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals sunrisers hyderabad vs delhi capitals match scorecard Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals TATA IPL 2025 Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals TATA IPL 2025 Scorecard Tristan Stubbs weather hyderabad weather in hyderabad Where To Watch Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad who won yesterday's ipl match yesterday ipl match result आईपीएल आईपीएल 2025 आशुतोष शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग ईशान मलिंगा एसआरएच बनाम डीसी टाटा आईपीएल 2025 स्कोरकार्ड एसआरएच बनाम डीसी लाइव स्कोर अपडेट करुण नायर कैपिटल बनाम सनराइजर्स खेल आईपीएल लीड दिल्ली ट्रिस्टन स्टब्स डीसी एसआरएच डीसी बनाम एसआरएच लाइव दिल्ली कैपिटल दिल्ली कैपिटल बनाम सनराइजर्स हैदराबाद दिल्ली कैपिटल्स पैट कमिंस फाफ डु प्लेसिस मौसम हैदराबाद राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम सचिन बेबी सनराइजर्स हैदराबाद सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स हैदराबाद हैदराबाद में मौसम हैदराबाद मौसम आज

\