IPL 2022, RCB vs SRH: आरसीबी 68 रन पर ऑलआउट, मार्को यानसेन और टी नटराजन ने 3-3 विकेट चटकाए
सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: मार्को यानसेन (Marco Jansen) और टी नटराजन (T Natarajan) के तीन-तीन विकेट के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुकाबले में शनिवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की पारी को महज 68 रन पर समेट दिया. यानसेन ने चार ओवर में 25 रन देकर जबकि नटराजन ने तीन ओवर में 10 रन देकर तीन-तीन विकेट झटके. IPL 2022, RCB vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, आरसीबी को 68 रनों पर समेटा

जगदीश सुचित को दो जबकि भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक को एक-एक सफलता मिली. आरसीबी के सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई के अंकड़े में रन बना सके. सुयस प्रभुदेसाई ने 15 और ग्लेन मैक्सवेल ने 12 रन का योगदान दिया. हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने लगातार सातवीं बार टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

यानसेन ने मैच के दूसरे ओवर में लगातार गेंदों पर कप्तान फाफ डुप्लेसी (पांच) और विराट (शून्य) को पवेलियन की राह दिखाने के बाद  अनुज रावत (शून्य) को चलता किया. आरसीबी की टीम आठ रन पर तीन विकेट गिरने के झटके से उबर नहीं पायी.

डुप्लेसी बाहर निकलती गेंद पर बोल्ड हुए तो वहीं कोहली स्लिप में एडेन मार्कराम को कैच देकर लगातार दूसरे मैच में गोल्डन डक (पहली गेंद पर खाता खोले बगैर आउट) हुये. रावत का कैच भी मार्कराम ने स्लिप में पकड़ा.

शानदार लय में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल ने पारी के चौथे ओवर में यानसेन के खिलाफ दो चौके जड़े लेकिन पांचवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये टी नटराजन ने  विलियमसन के हाथों कैच कराकर 11 गेंद की पारी को खत्म किया.

इसके बाद प्रभुदेसाई और शाहबाज अहमद संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन सुचित ने विकेटकीपर निकोलल्स पूरन की मदद प्रभुदेसाई और फिर शानदार लय में चल रहे दिनेश कार्तिक को खाता खोले बगैर पवेलियन भेजा. अगले ओवर में उमरान मलिक ने पूरन के हाथों कैच कराकर शाहबाज की सात रन की पारी को खत्म किया. इसके बाद नटराजन ने हर्षल पटेल (चार) और वानिंदु हसरंगा (आठ) को बोल्ड किया. भुवनेश्वर ने 17वें ओवर में मोहम्मद सिराज को विलियमसन के हाथों कैच कराकर आरसीबी की पारी को खत्म किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)