खेल की खबरें | सुनील कुमार ने डेकाथलॉन में स्वर्ण पदक जीता

येचियोन (दक्षिण कोरिया), छह जून भारत के सुनील कुमार ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को यहां एशियाई अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में डेकाथलॉन में स्वर्ण पदक जीता।

इस 18 वर्षीय खिलाड़ी को प्रतियोगिता शुरू होने से पहले ही विपरीत परिस्थितियों से जूझना पड़ा था क्योंकि दक्षिण कोरियाई एयरलाइंस और एयर इंडिया ने उनके ‘पोल’ की लंबाई पांच मीटर होने के कारण उन्हें यह उपकरण साथ में ले जाने की अनुमति नहीं दी थी।

इससे हालांकि उनके हौसले पस्त नहीं हुए और उन्होंने 10 स्पर्धाओं वाली डेकाथलॉन में 7003 अंक बनाकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने आयोजकों से सुनील कुमार को पोल उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। वह पोल वॉल्ट की इस स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे थे।

सुनील ने 100 मीटर बाधा दौड़, चक्का फेंक और भाला फेंक में पहला स्थान प्राप्त किया जिससे वह अन्य स्पर्धाओं में लचर प्रदर्शन के बावजूद स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे।

महिलाओं की ऊंची कूद में पूजा ने 1.82 मीटर कूद लगाकर रजत पदक जीता। बुशरा खान ने महिलाओं की 3000 मीटर दौड़ में नौ मिनट 41.47 सेकंड का समय लेकर रजत पदक हासिल किया।

महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर दौड़ में भारतीय टीम ने 45.36 सेकंड का समय लेकर कांस्य पदक जीता।

प्रतियोगिता के पहले दिन रविवार को रेजोआना मल्लिक हीना और भरतप्रीत सिंह ने क्रमशः महिलाओं की 400 मीटर और पुरुषों की चक्का फेंक में स्वर्ण पदक जीता था।

सोमवार को सिद्धार्थ चौधरी ने गोला फेंक में स्वर्ण पदक हासिल किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)