जरुरी जानकारी | बीएसई के नये प्रमुख बने सुंदररमण राममूर्ति

नयी दिल्ली, पांच जनवरी देश के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई ने सुंदररमण राममूर्ति को अपना प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।

राममूर्ति की नियुक्ति बीएसई के पूर्व एमडी और सीईओ आशीष कुमार चौहान के जुलाई, 2022 में इस्तीफा देने और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में चले जाने के बाद हुई है।

बीएसई ने पिछले साल बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा था कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने राममूर्ति को अपने प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।

बीएसई ने बुधवार को बयान में कहा, ‘‘सुंदररमन राममूर्ति ने एक्सचेंज के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में पदभार ग्रहण किया है।’’

यह नियुक्ति राममूर्ति को दिए गए प्रस्ताव की स्वीकृति और नियमों तथा शर्तों को पूरा करने के बाद की गई।

पहले वह एनएसई की स्थापना के बाद से इसके वरिष्ठ सदस्य के रूप में कार्यरत थे। हालांकि, इसके बाद उन्होंने बैंक ऑफ अमेरिका की भारतीय इकाई में एमडी और मुख्य परिचालन अधिकारी का पद संभाला था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)