UNESCO Heritage Sites: मोढेरा स्थित सूर्य मंदिर, वडनगर शहर यूनेस्को धरोहर स्थलों की संभावित सूची में शामिल
PM मोदी (Photo Credits ANI)

UNESCO's Tentative List: भारत में तीन नए सांस्कृतिक स्थलों को यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन) के विश्व धरोहर स्थलों की संभावित सूची में शामिल किया गया है, जिनमें मोढेरा का ऐतिहासिक सूर्य मंदिर, गुजरात का ऐतिहासिक वडनगर शहर और त्रिपुरा में उनाकोटी की चट्टानों को काटकर बनाई गई मूर्तियां शामिल हैं.भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. यूनेस्को की वेबसाइट एक अस्थायी सूची का वर्णन ‘‘उन संपत्तियों की सूची के रूप में किया गया है, प्रत्येक सरकार नामांकन के लिए जिन पर विचार करने का इरादा रखती है.’’

केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को इस खबर को साझा करते हुए ट्वीट किया और तीनों स्थलों की तस्वीरें भी साझा कीं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बधाई हो भारत! भारत ने यूनेस्को की अस्थायी सूची में तीन और स्थल जोड़े हैं: पहला, गुजरात का वडनगर बहुस्तरीय ऐतिहासिक शहर, दूसरा, मोढेरा का सूर्य मंदिर और इसके आस-पास के स्मारक और तीसरा, उनाकोटी जिले की उनाकोटी श्रृंखला में पत्थरों पर उकेरी गई मूर्तियां.’’

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने भी उनके ट्वीट को साझा किया और कहा कि इस कदम से भारत की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा मिलेगा. एएसआई ने कहा, ‘‘मोढेरा के सूर्य मंदिर और आस-पास के स्मारक, पहाड़ों में काटकर बनाई गई उनाकोटी की मूर्तियां तथा बहुस्तरीय शहर वडनगर यनेस्को की अंतरिम सूची में जोड़े गए तीन नए स्थलों में शामिल हैं. इससे भारतीय सांस्कृतिक विरासत को बहुत प्रोत्साहन मिलेगा.’’ यह भी पढ़े: COVID-19: चीन में कोरोना विस्फोट से भारत की बढ़ी टेंशन! मंत्री मनसुख मंडाविया की दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ हाई लेवल मीटिंग शुरू

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)